भोपालमध्य प्रदेश

राजा पटेरिया की मुश्किल बढ़ी, कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल, कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस देकर मांगा जवाब

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान को पार्टी संगठन ने अनुशासनहीनता माना है। कांग्रेस ने मंगलवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। पार्टी उपाध्यक्ष और प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने यह नोटिस जारी किया। इसमें लिखा गया है – पटेरिया का पन्ना जिले के पवई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया गया बयान घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। पार्टी ने पटेरिया से तीन दिन में जवाब मांगा है। पार्टी ने पूछा है कि इस तरह के अनुशासनहीन बयान को देखते हुए क्यों न उन्हें पार्टी सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए।

सुबह दमोह से हुई थी गिरफ्तारी

राजा पटेरिया को मंगलवार सुबह दमोह जिले के हटा से गिरफ्तार कर किया गया था। पन्ना पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार कर पवई लाई और यहां कोर्ट में पेश किया। पटेरिया ने दो दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उकसावे वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था।

क्या कहा था पटेरिया ने

सोमवार को वायरल हुए पटेरिया के वीडियो में वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कह रहे थे- मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। पटेरिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा- संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने कहा- हत्या का मतलब है, हराने का काम करो। पटेरिया का यह वीडियो पन्ना जिले के पवई कस्बे का था। पटेरिया के इस वीडियो के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इकसे बाद सबसे पहले पन्ना जिले में एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रदेश में अन्य जगहों पर भी पटेरिया पर FIR दर्ज हुई है।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button