ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में ऑटो मैकेनिक की हत्या, पिस्टल लेकर आया और सीने में उतार दीं तीन गोलियां

ग्वालियर। ग्वालियर के माधवगंज क्षेत्र के आपागंज इलाके में रविवार शाम एक ऑटो मैकेनिक अनवर की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पिस्टल और चाकू लेकर पहुंचे आरोपी ने एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं, जिससे मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। सरेशाम वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।

गोलियों और चाकू दोनों के निशान

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि अनवर के शव पर गोली और चाकू दोनों के ही निशान हैं। उसे कितनी गोलियां मारी गईं, फिलहाल कह पाना मुश्किल है।

तीन साल से था विवाद

टीआई महेश शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि अनवर और आरोपी नई सड़क निवासी समीर के बीच करीब 3 साल से विवाद चल रहा था। तीन साल पहले हुए एक विवाद में अनवर ने समीर को कुल्हाड़ी मार दी थी। इसके बाद से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही थी। बताया जा रहा है कि रविवार को समीर आया और अनवर को देखते ही पिस्टल से तीन गोलियां मारीं। घटना के बाद अनवर के परिवार ने समीर पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। टीआई महेश शर्मा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी।

अवैध संबंधों की चर्चा

चर्चा है कि आरोपी समीर के अनवर की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी को लेकर अनवर और समीर के बीच तीन साल से विवाद चल रहा था। यह भी कहा जा रहा है कि अनवर की पत्नी ने ही समीर को बुलाया था, जिसके बाद वह वारदात कर भाग निकला। मौके पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध संबंध और लेनदेन दोनों तरह की बातें हो रही हैं। फिलहाल समीर को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पत्नी से भी पूछताछ की जा सकती है।

भाई का आरोप – पत्नी ने दी थी मरवाने की धमकी

अनवर के भाई फिरोज ने बताया कि समीर ने भाई को गोली मारी है। उन्होंने बताया कि अनवर की पत्नी ने समीर को बुलवाया था। उसने अनवर को छह महीने के अंदर मरवाने की धमकी दी थी। फिरोज का कहना है कि अनवर की पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button