इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में हंगामा करने वाला युवक पकड़ा गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वह खुद को मध्य प्रदेश सरकार में एक मंत्री का दामाद बता रहा था। आरोपी मंदिर में समय से एक घंटे पहले पहुंच गया था, यहां सुरक्षा गार्डों ने रोका को बदतमीजी करने लगा।
दरअसल, देश के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक युवक मंदिर में प्रवेश से रोके जाने पर सुरक्षा गार्ड को हड़का रहा है। दावा कर रहा है कि वह प्रदेश के एक मंत्री का दामाद है। इसके बाद किसी को फोन लगाकर मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्डों को गाली दे रहा है। मगर, उसकी धौंस ज्यादा देर तक नहीं लगी। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
खजराना मंदिर के पुजारी की शिकायत पर केस
बताया जा रहा है कि मंदिर खुलने का समय अभी सुबह 6 बजे है। लेकिन, ये युवक दर्शन के लिए सुबह 4.30 बजे ही पहुंच गया था। खुद का नाम वह अतुल तिवारी बता रहा था। आरोपी बार-बार मंत्री का नाम लेकर दबाव बना रहा था। बाद में मंदिर के मुख्य पुजारी की शिकायत पर खजराना पुलिस ने अतुल तिवारी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रक्षाबंधन पर खजराना गणेश को बांधी अष्टधातु से बनी राखी, इसे 15 लोगों ने 3 महीने में किया तैयार