इंदौरमध्य प्रदेश

खजराना गणेश मंदिर में मंत्री का दामाद बताकर धौंस जमा रहा था युवक, एफआईआर और गिरफ्तार

मंदिर में समय से एक घंटे पहले पहुंच गया था, सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो बदतमीजी करने लगा

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में हंगामा करने वाला युवक पकड़ा गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वह खुद को मध्य प्रदेश सरकार में एक मंत्री का दामाद बता रहा था। आरोपी मंदिर में समय से एक घंटे पहले पहुंच गया था, यहां सुरक्षा गार्डों ने रोका को बदतमीजी करने लगा।

दरअसल, देश के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक युवक मंदिर में प्रवेश से रोके जाने पर सुरक्षा गार्ड को हड़का रहा है। दावा कर रहा है कि वह प्रदेश के एक मंत्री का दामाद है। इसके बाद किसी को फोन लगाकर मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्डों को गाली दे रहा है। मगर, उसकी धौंस ज्यादा देर तक नहीं लगी। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

गणेश उत्सव: 10 दिन बप्पा की भक्ति में लीन रहेंगे श्रद्धालु, इंदौर में चार किलो स्वर्ण आभूषणों से सजा खजराना गणेश परिवार

खजराना मंदिर के पुजारी की शिकायत पर केस

बताया जा रहा है कि मंदिर खुलने का समय अभी सुबह 6 बजे है। लेकिन, ये युवक दर्शन के लिए सुबह 4.30 बजे ही पहुंच गया था। खुद का नाम वह अतुल तिवारी बता रहा था। आरोपी बार-बार मंत्री का नाम लेकर दबाव बना रहा था। बाद में मंदिर के मुख्य पुजारी की शिकायत पर खजराना पुलिस ने अतुल तिवारी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

रक्षाबंधन पर खजराना गणेश को बांधी अष्टधातु से बनी राखी, इसे 15 लोगों ने 3 महीने में किया तैयार

संबंधित खबरें...

Back to top button