इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट साहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जानें पूरा मामला ?

दरअसल, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले 15 सितंबर की शाम को आरोपी रवि जायसवाल निवासी ग्राम भूरिया जिला देवास नाबालिग के घर आया था। आरोपी ने पुरानी जान पहचान का फायदा उठाकर घर में प्रवेश किया फिर उसने चाकू दिखाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें- इंदौर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के लिए ‘नो थू-थू अभियान’ का शुभारंभ, महापौर ने डिवाइडर की सफाई की

आरोपी ने नाबालिग को धमकाया और कहा- यदि किसी को ये बात बताई तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा। धमकी के कारण पीड़िता ने कई महीनों तक अपने परिवार को इसकी सूचना नहीं दी, लेकिन अब जाकर पुलिस और परिवार को यह बात बताई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की चुनौती को स्वीकारा, कहा- राहुल गांधी आएं और मुझसे धर्म पर बहस करें

संबंधित खबरें...

Back to top button