
इंदौर। अपने तरह-तरह के नुस्खों से भक्तों के बीच लोकप्रिय सीहोर के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) का एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में मिश्रा कह रहे हैं कि मैं इंदौर में विजय नगर चौराहे से निकल रहा था, तब एक मदिरा की दुकान पर लड़कों से ज्यादा लड़कियां मौजूद थीं। मिश्रा आगे कह रहे हैं कि ये लड़कियां इंदौर की नहीं हो सकती हैं, क्योंकि इंदौर मां अहिल्या की नगरी है। ये वे लड़कियां हैं, जिनके माता-पिता भरोसा कर अपनी बेटियों को यहां पढ़ने भेजते हैं और ये यहां पढ़ाई छोड़कर यहां की फिजा खराब करती हैं।
इंदौर की बेटियां नहीं तोड़ सकतीं मर्यादा
प. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इंदौर आज भी माता अहिल्या की भूमि है। माता अहिल्या हाथ में शिवलिंग लेकर चलती हैं, इसलिए यहां की बेटियां इतनी मर्यादा नहीं तोड़ सकतीं कि मदिरा की दुकान पर लाइन लगाएं। मिश्रा यहीं नहीं रुके, उन्होंने लड़कियों के कपड़ों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इंदौर की बेटियां कपड़े भी मर्यादा में पहनती हैं, लेकिन बाहर की बेटियां उनपर अभद्र कपड़े पहनने का दबाव डालती हैं। उल्लेखनीय है पंडित प्रदीप मिश्रा की इंदौर में एक हफ्ते की शिवपुराण कथा चल रही है, जिसका 30 नवंबर को आखिरी दिन था।
पहले भी बेटियों पर बयान पर हुआ था विवाद
सितंबर में एक चैनल पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था- 26 सितंबर से मंदसौर में ‘मंदोदरी शिव महापुराण’ की कथा रखी है। इसका नाम मंदोदरी इसीलिए रखा है, क्योंकि मंदोदरी माता एक सती और शिवभक्त थीं। मंदोदरी के नाम से कम से कम उस क्षेत्र की बेटियां सुधर सकें और वे देह व्यापार छोड़ सकें। उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ था। लोगों ने कहा था कि मंदसौर बाबा पशुपतिनाथ के लिए प्रसिद्ध है। पंडित प्रदीप मिश्राजी को देह व्यापार वाली जानकारी किस माध्यम से मिली है। इस मामले पर कुछ साधु-संताें ने भी नाराजगी जताई थी।