
मप्र में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने इसका आगाज गुना जिले से किया है। इस दौरान उन्होंने एक अजीबो-गरीब बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी में सभी विभीषण आ चुके हैं। ऐसे में रावण का अंत निश्चित है। बता दें कि प्रदेश प्रभारी राव पहले भी ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।
#BJP महामंत्री #मुरलीधर_राव ने मंत्री #महेंद्रसिंह_सिसोदिया, #प्रद्युमनसिंह_तोमर को उनकी मौजूदगी में कहा #विभीषण। देखें #वायरल_वीडियो@PMuralidharRao @PradhumanGwl #PeoplesUpdate pic.twitter.com/unhRdnY0Rv
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 19, 2022
रावण का अंत निश्चित है : राव
गुना में राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठकर रणनीति तैयार की। साथ ही उन्होंने मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस परिवारवाद पर आधारित पार्टी है। अब बीजेपी में सभी विभीषण आ चुके हैं। ऐसे में रावण का अंत निश्चित है। साथ ही उन्होंने मंच से प्रभारी मंत्री और पंचायत मंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मेरे पास मंच पर दो-दो विभीषण बैठे हुए हैं। अब रावण का अंत होना निश्चित है।
गौरतलब है कि गुना के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं और उन्हीं के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं।
बीजेपी कार्यकर्ता को कोई नहीं खरीद सकता : राव
प्रदेश प्रभारी राव ने बीते शुक्रवार सुबह बीनागंज, राघौगढ़ के बाद देर रात तक गुना शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं प्रबुद्धजनों और स्वसहायता समूहों की बहनों के साथ बैठकों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता को कोई नहीं खरीद सकता है। हमारा कार्यकर्ता बूथ पर सैनिकों की तरह सेवा करता दिखाई देता है। साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से गुना जिले की सीमा में गुनाहगारों को स्थान नहीं देने की बात भी कही है।
राघौगढ़ विधानसभा को जीतेंगे : राव
प्रदेश प्रभारी राव ने राघौगढ़ और चांचौड़ा विधानसभा सीट पर जीतने को लेकर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराया था, उसी तरह से इस बार राघौगढ़ विधानसभा को जीतेंगे। अगर कार्यकर्ता ठान लें, तो फिर कोई हरा नहीं सकता है।
दो-दो रात राघौगढ़ में रुकेंगे दोनों मंत्री
प्रदेश प्रभारी राव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक अब जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एक महीने में दो-दो रात राघौगढ़ में रुकेंगे। यह सुनकर प्रभारी मंत्री तोमर ने कहा कि वह अभी तक राघौगढ़ नहीं रुके, इसके लिए क्षमा चाहते हैं।