
मध्य प्रदेश में आए दिन यात्री बस हादसे का शिकार हो रही है। इसी बीच मंगलवार दोपहर को झाबुआ के बस स्टैंड पर एक खड़ी बस को दूसरी बस ने टक्कर मार दी। इस दौरान बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बस के कांच फोड़ दिए।
बस के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को झाबुआ के बस स्टैंड पर बस क्रमांक जीजे 20 वी 7330 जो कि बस स्टैंड पर खड़ी थी, इसे झाबुआ से मेघनगर की ओर जाना था। इस दौरान पीछे से बस क्रमांक एमपी 13 वी 3033 आई। लेकिन, उसके बस स्टैंड पर आते ही ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और वह सामने खड़ी बस से टकरा गई। इस दौरान बस की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बस स्टैंड पर पुलिस बल तैनात
हादसे की सूचना बस चालक-परिचालकों ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए बस के कांच फोड़ दिए। वहीं स्थिति को देखते हुए पुलिस बल बस स्टैंड पर तैनात किया गया है।

लोडिंग ऑटो से ले गए शव
पुलिस को शव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिल पाया। पुलिस शव को एक लोडिंग ऑटो में रखकर पीएम के लिए ले गई। इसके बाद बस को जेसीबी की मदद से हटाया गया। बस स्टैड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थीं।