इंदौरमध्य प्रदेश

खालवा सिंचाई योजना में जोड़ेंगे 17 गांव, CM शिवराज ने तेंदूपत्ता श्रमिकों को दिया बोनस

खंडवा जिले खालवा में गुरुवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कन्यापूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और तेंदूपत्ता श्रमिकों को बोनस का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।

मध्य प्रदेश गान के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

इससे पहले सीएम ने खालवा माइक्रो उद्वहन परियोजना का भूमिपूजन किया। इसका लाभ 59 गांवों को होगा, जिससे 35 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। यह परियोजना 731 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। मुख्यमंत्री ने वन विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश गान के साथ हुई। मंच पर मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों और पंडाल में उपस्थित जनसमुदाय ने खड़े होकर सम्मान दिया।

मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी : सीएम

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, कांग्रेस ने साजिश रचकर अंग्रेजी का जाल बिछाया। हमने हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू की। मध्यप्रदेश मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है। हमने एक नया क्रांतिकारी फैसला किया है। अब मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में भी करवाई जाएगी। तेंदूपत्ता तोड़ने वालों से कहा बच्चों की पढ़ाई मामा करवाएगा। तेंदूपत्ता का बोनस दिया जाएगा। वन समितियों को 20 फीसदी पैसा दिया जाएगा। 15 नवम्बर से मध्यप्रदेश में सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक न्याय दिया जाएगा। खालवा सिंचाई योजना में 17 गांव जोड़ दिए जाएंगे। खालवा में अगले सत्र में कॉलेज भी खोला जाएगा।

सीएम ने कमलनाथ पर बोला हमला

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा, कमलनाथ जी जब सरकार में आए थे तो जनता के हित की योजनाएं काटते थे। क्योंकि, उनके दिल में गरीबों के लिए दर्द नहीं था। किसानों की उन्होंने कभी चिंता नहीं की, उनका काम केवल सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होना था। कमलनाथ जी ने गरीबों के कल्याण की एक नहीं कई योजनाएं बंद कीं। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद कर दी, गरीबों की संबल योजना बंद कर दी। बेटा-बेटियों की पढ़ाई बंद कर दी। इन गरीबों ने आपका क्या बिगाड़ा था। कांग्रेस जनता का शोषण करती रही, लेकिन हमने तय किया कि सरकार चलाएंगे तो किसानों के लिए चलाएंगे, गरीबों के लिए चलाएंगे, नौजवानों के लिए चलाएंगे। भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार गरीबों की सरकार है।

गुंडों के मकानों पर बुलडोजर चलवाऊंगा : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियों की तरफ गलत नजर देखने वालों को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिए जाएंगे। ऐसे दरिंदों को छोड़ा नहीं जाएगा। गरीबों पर अत्याचार करने वाले गुंडों पर बुलडोजर चलवाऊंगा। सरकार के साथ जनता भी जुड़ जाए। पानी बचाया जाए, बिजली बचाएं, पेड़ लगाएं, गांव को नशा मुक्त बनाने अभियान चलाए।

सीएम ने कहा, खंडवा जिले में भूमित्व स्वामी योजना के तहत 16 हजार 300 आवेदन आए है। इन्हें 28 नवंबर से पट्‌टा देकर मालिक बनाएंगे। पीएम आवास का लाभ दिया जा रहा है। यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी पैसा खाते मिल गया तो नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा।

वनमंत्री बोले – धरती पर शिवराज सिंह चौहान हैं

वनमंत्री विजय शाह ने अपने संबोधन में कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि ऊपर भगवान और धरती पर शिवराज सिंह चौहान। हम गिनती नहीं कर सकते हैं मुख्यमंत्री ने कितनी योजनाएं दी हैं। मप्र में लाड़ली लक्ष्मी योजना चल रही है। एक हजार बेटियों पर 962 लड़कियां है। बेटा-बेटी सिर्फ आपकी वजह से पढ़ाई कर रहे हैं। पॉलिटेक्निक, आईटीआई कॉलेज दिया। पढ़ाई-लिखाई और रहने का खर्चा तक दिया। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में की, ताकि हिंदी वर्ग के बच्चे भी पढ़ाई कर सकें। मेरे चेहरे पर मुस्कराहट और क्षेत्र में विकास का कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज की बेटियों को सौगात, MP के हर जिले में बनेगा लाड़ली लक्ष्मी पथ और वाटिका

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button