
सीहोर जिले में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। लोकायुक्त भोपाल ने बुधवार को मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के इछावर में पदस्थ सहायक यंत्री कैलाश चौधरी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एई ने पंप कनेक्शन की फाइल को पास करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
फाइल पास करने के लिए मांगे थे रुपए
जानकारी के मुताबिक, भोपाल निवासी ठेकेदार ओमप्रकाश चडार से किसानों के पंप कनेक्शन की फाइल को पास करने के नाम पर बिजली कंपनी के एई कैलाश चौधरी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने भोपाल लोकायुक्त के डीएसपी से की थी।
शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने आवेदक को 15 हजार रुपए दिए। आवेदक ने उक्त रुपए सहायक यंत्री कैलाश चौधरी को रिश्वत के रूप में दिए। तभी लोकायुक्त टीम ने सहायक यंत्री को रंगे हाथ दबोच लिया।
आगे की कार्रवाई बिजली विभाग करेगा
इस कार्रवाई के दौरान टीम में डीएसपी योगेश कुरचानिया, निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक नेहा परदेशी, आरक्षक मुकेश, अवध बाथवी, राजेंद्र पावन, हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे। डीएसपी योगेश खुरचनिया ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कंपनी को दी जा रही है। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई उनका विभाग करेगा।
ये भी पढ़ें: भिंड में लोकायुक्त की कार्रवाई : 50 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, नामांतरण के एवज में मांगे थे रुपए