भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री बोले- राहुल गांधी को खेल के बजाए जबरदस्ती राजनीति में भेज दिया

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को फिटनेस यात्रा बताया। कभी पुशअप लगाते दिखे, कभी दौड़ लगाते हुए दिखे, कभी बस पर चढ़ते हुए दिखे… अब उनकी इस यात्रा में योग्यता या माप क्या है ? ऐसा लगता है कि एक खिलाड़ी को जबरन राजनीति में भेज दिया गया है।

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कई बार यात्राएं निकाल चुकी है। कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पूरा ध्यान सिर्फ गांधी परिवार की इमेज बिल्डिंग पर है। कांग्रेस को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गृह विभाग के अफसरों के साथ की बैठक, नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर कही ये बात

कांग्रेस विधायक का बिजली के खंभे पर चढ़ना गलत

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का बिजली के खंभे पर चढ़ना गलत है। जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों को भी ऐसे खतरनाक स्टंट से बचना चाहिए।

फिल्म ‘राम सेतु’ को लेकर कही ये बात

अभिनेता अक्षय कुमार ने आस्था को केंद्र में रखकर वैज्ञानिक प्रामाणिकता के साथ फिल्म ‘राम सेतु’ बनाई है। फिल्म राम सेतु भगवान राम और राम सेतु को काल्पनिक बताने वालों को एक जवाब है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button