जबलपुरमध्य प्रदेश

PM मोदी ने 4.5 लाख परिवारों को करवाया गृह प्रवेश, CM शिवराज ने कहा- 2 नवंबर को लांच होगी लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर मध्य प्रदेश के साढ़े 4 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत नए घर में गृह प्रवेश करवाया। सतना में हुए​ मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े।

पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में प्रक्रिया पूरी करने दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। रिश्वत देनी पड़ती थी, लेकिन हमने इस स्थिति को बदला है। देशभर में पीएम किसान समृद्धि सेंटर के रूप में दुकानों को विकसित किया जाएगा। अब हर खाद ‘भारत’ नाम से मिलेगी, कीमत भी दर्ज होगी।

पीएम बोले- मेरे लिए अत्यंत आनंद और गर्व का क्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा- आज मध्यप्रदेश के 4.5 लाख परिवार अपने पक्के घर में प्रवेश कर रहे हैं, यह मेरे लिए अत्यंत आनंद और गर्व का क्षण है। मैं बहनों को विशेष रूप से बधाई देता हूं। पहले धनतेरस सिर्फ उनके लिए थी, जिनके पास पैसे होते थे, लेकिन आज मप्र के गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है।

सरकार ने समस्त सुविधाओं वाला घर दिया : पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। हमारी सरकार ने गरीबों को केवल चारदीवारी वाला घर नहीं दिया, बल्कि शौचालय, बिजली, पानी जैसी समस्त सुविधाओं वाला घर देने का काम किया। हमारी सरकार प्रत्येक गरीब को पक्की छत देने के लिए संकल्पित है। मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना में करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं और अभी 9-10 लाख घरों के निर्माण का कार्य चल रहा है। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

घरों में सतना की सीमेंट लगती है : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, सतना को पहले चूना पत्थर और सीमेंट के लिए जाना जाता है। घर बनते हैं तो सतना की सीमेंट लगती है। मप्र में 22 हजार करोड़ रुपए घर बनाने में खर्च हुए हैं। यह रकम अलग-अलग कामों में लगी। ये घर सब को तरक्की देते हैं, जिन्हें घर मिलते हैं, उनकी और जिस गांव में मिलता है, उस गांव की भी तरक्की होती है। पहले की सरकारें गरीबों को तरसाती थीं। आज हम जनकल्याण की हर योजना का लाभ शत प्रतिशत दे रहे हैं। हमारी सरकार में कोई भाई-भतीजावाद नहीं चल रहा।

यूरिया हम 266 रुपए में दे रहे हैं : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि भी किसान के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत 16 हजार करोड़ सीधे किसानों के खाते में पहुंचे। मनरेगा, मातृ वंदना के पैसे सीधे खाते में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, कोई कितनी भी हमारी आलोचना करें, लेकिन हम गरीबों के हित की भावना से काम कर रहे हैं।

पीएम ने कहा, सामान्य जनता का जीवन आसान बनाने का काम कर रहे हैं। तकनीकी का इस्तेमाल हम कर रहे हैं। ड्रोन से सर्वे हो रहा है। अभी देशभर में पीएम किसान समृद्धि सेंटर के रूप में दुकानों को विकसित किया जाएगा। यहां ड्रोन भी किराए पर मिलेंगे। यूरिया हम 266 रुपए में दे रहे हैं, जबकि उसकी कीमत 2 हजार है। अब हर खाद भारत नाम से मिलेगी, कीमत भी लिखी है। उसमें लिखी कीमत से ज्यादा किसी किसान को देने की जरूरत नहीं है।

आज पूरा मध्यप्रदेश आनंद में डूबा है : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा मध्यप्रदेश आनंद में डूबा है। यह परम पावन अवसर है कि हितग्राहियों के घरों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत और नए मध्यप्रदेश का निर्माण हो रहा है, जहां गरीब को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-दवाई के साथ रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। आजादी के बाद की सरकारों ने इस बारे में सोचा ही नहीं।

मध्यप्रदेश में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी : सीएम

सीएम ने कहा, दीपावली के बाद मध्यप्रदेश में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी। जो परिवार बड़े हो गए, सदस्य संख्या बढ़ गई और उनके पास जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत जमीन और उसके पट्टे दिए जाएंगे। सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज एक लाख नए मकान स्वीकृत हुए हैं और एक लाख तैयार हो चुके हैं। केवल सतना ही नहीं, रीवा, बालाघाट और सागर में भी एक-एक लाख मकान बनाए जा चुके हैं।

2024 तक कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा : सीएम

सीएम ने कहा, इस साल हमने गरीबों के मकान बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए रखे हैं। 2024 तक मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा, सबके पक्के मकान बना दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश में कोई गरीब परिवार राशन के बिना नहीं रहेगा। सीएम जनसेवा कार्यक्रम में गांव-गांव में शिविर लगाकर गरीब परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन्हें राशन प्राप्त नहीं हो रहा, उनके नाम जोड़े जाएंगे।

2 नवंबर को शुरू होगी लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0

सीएम ने बताया कि मध्यप्रदेश में हम 2 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 प्रारंभ कर रहे हैं। अब बेटियों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर दो किश्तों में 25 हजार रुपये अतिरिक्त दिये जायेंगे, ताकि इनकी पढ़ाई-लिखाई सरलता से पूर्ण हो सके। पूरे मध्यप्रदेश में हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत लाभ देने के लिए 68 लाख नए नागरिक मिले हैं, जिन्हें एक तारीख से योजनाओं का लाभ देने की शुरुआत होगी। मेरे निर्देश हैं कि अन्य लोगों को जोड़ें, जिन्हें योजनाओं का लाभ मिले।

ये भी पढ़ें: MP के साढ़े चार लाख परिवारों को धनतेरस पर मिलेगा दिवाली गिफ्ट, CM शिवराज ने कही यह बात

स्थानीय कारीगरों से ही सामान खरीदें : सीएम

सीएम बोले, मैं सतना और मध्यप्रदेशवासियों से विनम्र अपील करता हूं कि हमारी स्वसहायता समूह की बहनों तथा स्थानीय कारीगरों से ही सामान खरीदिए। सतना के गांव और शहरों के विकास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी को सदानीरा बनाए रखने के लिए 250 करोड़ रुपए की गौरी सागर परियोजना स्वीकृत हुई है। हम सभी स्वदेशी वस्तुएं खरीदेंगे, ताकि देश का पैसा देश में ही रहे।

कमलनाथ सरकार पर बोला हमला

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहनों को घर में ही जल मिल सके, इसके लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की, लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में योजना को शुरू ही नहीं की। हमने सरकार में आते ही इसकी शुरुआत की है। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के घाटों का क्षरण रोकने के लिए 31.80 करोड रुपए की योजना बनी है। मंदाकिनी नदी में नर्मदा मैया का पानी जाए, उसके लिए भी एक महत्वाकांक्षी योजना पर हम काम कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button