
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर देश के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करने के दौरान युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की है। 22 अक्टूबर यानी कि धनतेरस वाले दिन पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के युवाओं से जुड़ेंगे। इस दौरान 75 हजार युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।
PM मोदी लॉन्च करेंगे ‘रोजगार मेला’
पीएम मोदी 10 लाख नौकरी देने के लिए ‘रोजगार मेला’ लॉन्च करेंगे। बता दें कि इस रोजगार मेले में देश के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के लोग जुड़ेंगे। इन विभागों में खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास यह शानदार मौका है।
ये भी पढ़ें- गुजरात: केवडिया में PM और संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लॉन्च किया ‘मिशन लाइफ’ अभियान, दिया जिंदगी जीने का मंत्र
इन पदों पर की जाएंगी भर्ती
PM के इस मेगा जॉब कैंपेन के तहत रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) , सीमा शुल्क और बैंकिंग, सशस्त्र बल कर्मी, सब-इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सहित 38 विभागों में देशभर से चुने गए युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
जानें कहां से आएंगी 10 लाख नौकरियां
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि 10 लाख नौकरियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों के जरिए भरी जाएंगी। अभी ग्रुप ए (गजेटेड) कैटेगरी में 23584, ग्रुप बी (गजेटेड) कैटेगरी में 26282, वहीं ग्रुप सी की नॉन गेजेटेड कैटेगरी में 8.36 लाख पोस्ट खाली हैं।
अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी (नॉन गेजेटेड) के 39366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं। रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और गृह मंत्रालय में ग्रुप सी नॉन गेजेटेड कैटगरी के तहत 1.21 लाख पद खाली हैं।
ये मंत्री होंगे शामिल
ओडिशा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, चंडीगढ़ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, राजस्थान से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, तमिलनाडु से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश से भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे, झारखंड से आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, बिहार से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे।