इंदौरभोपालमध्य प्रदेश

Vaishali Takkar Suicide Case : राहुल नवलानी और उसकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, दोनों पर ईनाम भी घोषित

मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में इंदौर पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। वहीं दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है। लुकआउट सर्कुलर जारी करने की जानकारी बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।

गृह मंत्री बोले- लुकआउट सर्कुलर जारी किया

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वैशाली ठक्कर मामले में दोनों आरोपी राहुल और दिशा नवलानी पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है और लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। देशभर के एयरपोर्ट्स को सूचना भेजी गई है, जिससे वे देश के बाहर न जा सकें। वैशाली के मंगेतर से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, जो कि अभी यूएस में हैं। हालांकि अभी संपर्क नहीं हो सका है।

वैशाली के घर से मिला था सुसाइड नोट

दरअसल, वैशाली ने शनिवार रात साईं बाग कॉलोनी स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से पुलिस ने डायरीनुमा सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें उसने पड़ोसी एवं पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जांच के बाद पुलिस ने राहुल और दिशा पर धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी गिरफ्तारी की बात पुलिस नहीं कह रही है। राहुल प्लायवुड का बड़ा कारोबारी है।

ये भी पढ़ें: मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली को मिल चुका है गोल्डन पेटल अवार्ड

वैशाली ठक्कर ने अपनी करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। 2015 में उन्हें स्टार प्लस का शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में संजना का किरदार निभाने का मौका मिला था। उन्होंने इस टेलीविजन शो से खूब प्रसिद्धी हासिल की थी। इस शो के बाद वह ‘ये वादा रहा’, ‘ये है आशिकी’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘सुपर सिस्टर’, ‘लाल इश्क’ और ‘विष और अमृत’ में नजर आई। वैशाली का सबसे पॉपुलर किरदार ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का था। जिसके लिए उन्होंने गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल से सम्मानित भी किया जा चुका है।

2019 में वैशाली टेलीविजन शो ‘मनमोहिनी’ में नजर आईं। जिसमें उन्होंने मानसी का किरदार निभाया। टेलीविजन के अलावा वैशाली ने फिल्मों में भी काम किया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button