ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में एयर टर्मिनल का शिलान्यास : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- चुनाव आने वाले हैं, गलती मत करना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को ग्वालियर में 446 करोड़ रुपए से बनने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास किया। उन्होंने मंत्रोचार के बीच हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई मंत्री मौजूद रहे।

चुनाव में गलती मत करना : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब फिर से मप्र में चुनाव आने वाले हैं। गलती मत करना, पीएम मोदी और भाजपा पर भरोसा रखना। शाह ने सिंधिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी के प्रयास से भव्य एयरपोर्ट की योजना जमीन पर उतरने जा रही है। शाह ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम लिखेगा।

पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी। वह जल्द ही मूर्त रूप लेना वाला है। पीएम मोदी जी के दृढ़ संकल्प के चलते ही कश्मीर से धारा 370 हटाई जा सकी। शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वो सब काम हुए जो कभी नहीं हुए थे। शाह ने कहा कि देश के गरीब को मुफ्त राशन और आवास देने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।

कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां थोड़े समय के लिए कमलनाथ की सरकार आई थी, उन्होंने सारी योजनाएं बंद कर दी थी, शिवराज जी फिर से सीएम बने तो फिर से सभी योजनाएं पटरी पर ला दी। प्रधानमंत्री ने नल से जल योजना शुरू की थी, उसे भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। लेकिन शिवराज सिंह सरकार ने उसे फिर से शुरू किया।

उज्जैन में महाकाल लोक की सौगात दी : शाह

केद्रीय गृह मंत्री मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगता है शिवराज जी ने कोई यज्ञ किया है, मध्यप्रदेश रोज सुर्खियों में रहता है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक की सौगात दी। पीएम मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति की बजाय सबका सम्मान किया। अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वायपेयी ने ग्वालियर की धरती को अपनी कर्मभूमि बनाया और प्रधानमंत्री बने। राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट का शिलान्यास हम सबने मिलकर किया है।

कमलनाथ बोले- निपट लेंगे, सिंधिया जी ने उन्हें ही निपटा दिया : सीएम

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ ने जल जीवन मिशन पर एक रुपए का काम नहीं किया। कमलनाथ ने तो पीएम आवास के घर भी चुरा लिए। जब सिंधिया ने कहा- ग्वालियर के विकास के लिए रुपए मांगे तो कमलनाथ बोले- निपट लेंगे। सिंधिया जी ने उन्हें ही निपटा दिया। अब चंबल का पानी पीने के लिए ग्वालियर और मुरैना को दिया जाएगा।

पीएम मोदी चीते की सौगात लेकर मप्र आए थे : सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कुछ समय पहले मध्यप्रदेश आए थे और चीते की सौगात लाए थे। आज अमित शाह जी आए हैं और मप्र में हिंदी में MBBS के साथ अनेक उपहार लाए हैं। देश का सबसे पहला ड्रोन मेला मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लगाया गया। श्योपुर जाने वाली नैरोगेज ब्रॉडगेज में परिवर्तित हो रही है। ग्वालियर और चंबल संभाग में 5407 करोड़ रुपए की नई सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की हैं।

सीएम शिवराज ने कहा – धारा-370 हटी तो आग लग जाएगी, धारा हटी भी और पत्ता तक नहीं हिला। पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने वाले गृहमंत्री का ग्वालियर की धरती पर स्वागत है।

स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। मध्यप्रदेश में हिंदी में MBBS की पढ़ाई का आज शुभारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई के संकल्प को मध्यप्रदेश ने देश में सबसे पहले पूर्ण कर दिया। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कई सौगातें दे रही है। सौगातों पर सौगातें आ रही हैं। आज 4300 करोड़ की जल जीवन मिशन की नल जल योजना व गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिए आवास दिए जा रहे हैं।

ग्वालियर की पवित्र धरा पर शाह जी का स्वागत है : सीएम

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से ग्वालियर की इस पवित्र धरा पर भारत के हित के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

धारा 370 को हटाया है : केंद्रीय मंत्री तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के किसी भी कोने में जो वो सरदार पटेल को जानता है, उनके बाद कोई पहचाना गया तो वे अमित शाह जी हैं। जिन्होंने धारा 370 हटाने की मांग को हटाया। साथ ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई दूरगामी योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में एयरपोर्ट छोटे स्तर पर था। उसका विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री बस रेलवे से लेकर हवाई तक को लेकर काम कर रहे हैं। गरीब भी हवाई सफर कर सके, इस ओर काम हो रहा है। ग्वालियर का एयरपोर्ट बनता तो जरूर, लेकिन सिंधिया के पास मंत्रालय होने से यह जल्दी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन रहा है।

कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल को अकेला छोड़ा था : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 18 महीने की कांग्रेस सरकार में ग्वालियर-चंबल को अकेला छोड़ा गया था। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट 180 एकड़ में बनने जा रहा है। इसका आकार 30 हजार वर्गफीट से बढ़कर 2 लाख वर्गफीट हो जाएगा। यह इंदौर और भोपाल से बड़ा होगा। 450 करोड़ की लागत का एयर टर्मिनल सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इसके अलावा, मुंबई-ग्वालियर फ्लाइट अब चार दिन चलेगी। ग्वालियर– चंबल में 4300 करोड़ रुपए की नलजल योजना की शुरुआत भी होगी।

ग्वालियर के लिए गौरव का दिन है : सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी ग्वालियर की पावन धरती पर आए हैं। आज ग्वालियर के लिए गौरव का दिन है, क्योंकि हमारे अंचल के लिए इतनी बड़ी सौगात देने आए हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि भाजपा की सोच रही है पहले राष्ट्र हित, फिर दल है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा विकास का इतिहास रच रही है। सरदार पटेल के बाद लोहपुरुष के रूप में अमित शाह ही हैं।

अमित शाह जिंदाबाद के लगे नारे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नए एयर टर्मिनल के शिलान्यास के बाद व्यापार मेला मैदान में सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई प्रदेश सरकार के मंत्री व भाजपा नेता पहुंचे। मंच पर सरस्वती पूजन के बाद सभा में मौजूद लाखों लोगों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। साथ ही एयरपोर्ट के होलोग्राफिक डिजाइन का अवलोकन किया। इस दौरान अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए।

एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास किया।

ग्वालियर में हवाई सेवा के नए दौर की शुरुआत

ग्वालियर में 31 साल बाद हवाई सेवा के नए दौर की शुरुआत हो रही है। इससे पहले 1991 में तत्कालीन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री माधवराव सिंधिया ने एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। अब नया एयरपोर्ट टर्मिनल 172.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा। खास बात यह है कि इसे एक साल के रिकॉर्ड टाइम में बनाकर तैयार करने का लक्ष्य नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रखा है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया 3 किताबों का विमोचन, बोले- शिवराज ने मोदीजी की इच्छा पूरी की है, CM ने कहा- अंग्रेजी की गुलामी से आजादी का दिन

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button