भोपालमध्य प्रदेश

हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान…ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कई दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। ताजा मामला सागर जिले से सामने आया है। जहां बरौदा गांव से बाइक सवार युवक सागर आ रहे थे। तभी अचानक रास्ते में तालचिरी गांव के पास उनकी बाइक की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों युवकों की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

ATM से रुपए निकालने के लिए सागर आ रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक, बरौदा गांव निवासी 22 वर्षीय विनोद पिता हरी साहू और 22 वर्षीय गोलू पिता शंकर पटेल शुक्रवार को एटीएम से रुपए निकालने के लिए बरौदा से सागर आ रहे थे। दोनों युवकों ने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था। जब इनकी बाइक तालचिरी गांव के पास पहुंची तो सागर की ओर से जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई।

ये भी पढ़ें- सागर में तीन युवकों के ऊपर से निकली ट्रेन, मौत; मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि इस भिड़ंत में ट्रैक्टर ट्रॉली उनके सिर से गुजर गई। मौके पर ही विनोद साहू ने दम तोड़ दिया। वहीं, गोलू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- VIDEO : सागर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, स्टेयरिंग छोड़ मोबाइल चला रहा था ड्राइवर; एक छात्र की मौत

हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हादसे को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि अगर युवकों ने हेलमेट पहना होता तो शायद इनकी जान बच जाती।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button