भोपालमध्य प्रदेश

Aamir Khan के ऐड पर भड़के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, एक्टर को दी नसीहत, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और कियारा आडवाणी के एक विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। यूजर्स सोशल मीडिया पर आमिर-कियारा को ट्रोल कर रहे हैं। हिंदू संगठनों ने इसे भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए विरोध किया है। आमिर-कियारा के विवादस्पद ऐड में MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हुई है।

धार्मिक भावना आहत होती : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को अभिनेता आमिर खान को नसीहत देते हुए कहा कि मेरा अनुरोध है की ध्यान में रख कर विज्ञापन करें। धार्मिक परंपरा और रीति रिवाजों को ध्यान में रखे। उन्होंने कहा कि आमिर खान का निजी बैंक का विज्ञापन उन्होंने भी देखा है, जो ठीक नहीं है। गृह मंत्री ने कहा कि आमिर खान के इस तरह के भारतीय परंपरा और रीति-रिवाजों को लेकर विज्ञापन लगातार आ रहे हैं। मैं इसे ठीक नहीं मानता हूं। गृह मंत्री ने कहा कि तोड़-मरोड़कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती है। किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत आमिर खान को नहीं है।

आमिर खान के विज्ञापन में क्या है ?

आमिर खान-कियारा के विज्ञापन को भारतीय की परंपराओं और और रीति-रिवाजों के विपरीत बताया जा रहा है। विज्ञापन में आमिर खान दूल्हा और कियारा आडवाणी दुल्हन बनी है। खास बात तो ये है कि इसमें दुल्हन दूल्हे को शादी कर अपने घर ले जाती है। यानी कियारा के बजाय आमिर की विदाई हो रही है, क्योंकि, लड़की का पिता बीमार है और लड़का अपनी पत्नी के साथ रहकर उनका ख्याल रखना चाहता है।

इस विज्ञापन में आमिर दुल्हन बनी कियारा से कहते हैं कि पहली बार हुआ है कि विदाई हो गई और दुल्हन रोई नहीं। घर पहुंचने पर दुल्हन की मां दोनों की आरती उतारती है। फिर आमिर कियारा से पूछते हैं कि पहला कदम कौन रखेगा। इस पर कियारा कहती है कि इस घर में नया कौन है? इसके बाद आमिर घर में प्रवेश करते हुए कहते हैं कि सदियों से जो प्रथा चलती आई है, वहीं चलती रहती है। ऐसा क्यों? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं।

पहले भी विवादों में रहे आमिर खान

आमिर खान के लिए यह पहला विवाद नहीं है। एक्टर इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। 2016 में धार्मिक असहिष्णुता के बारे में दिए गए बयानों के लिए आलोचना हुई थी। तब उनकी एक्स वाइफ किरण राव भारत में ‘असुरक्षित’ महसूस करती थीं। इसे लेकर ही उनकी कुछ माह पहले रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की मांग की गई थी। लोगों ने मांग की थी कि वह अपने पिछले बयानों के लिए माफी मांगे या बहिष्कार का सामना करें।

प्रदेश में शुरू होगा तंबाकू-गुटखा के खिलाफ अभियान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नशे का कारोबार करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त है। अवैध नशा कारोबारियों, हुक्का लाउंज के खिलाफ शुरू हुआ अभियान जारी रहेगा। प्रदेश की पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अभियान को तेज कर दिया है। हुक्का लाउंज बंद कर दिए गए हैं। 43 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत 360 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। हमारी पुलिस पूरी ताकत से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ काम कर रही है। हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। हम बहुत जल्द तम्बाकू-गुटखा माफिया के खिलाफ भी अभियान शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें: युवती ने मंदिर की सीढ़ियों पर बनाई रील, गृह मंत्री ने दिए FIR के आदेश… फिल्म आदिपुरुष के निर्माता को दी चेतावनी; देखें VIDEO

खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में, लेकिन परिणाम सबको पता है : गृह मंत्री

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज भोपाल दौरे पर हैं। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 80 वर्षीय खड़गे जी को क्यों दौड़ाया जा रहा है? सबको परिणाम पता है। जब परिणाम तय है तो यह औपचारिकता क्यों की जा रही है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वहां बुजुर्गों को दौड़ लगा रहे हैं। अब खड़गे जी को पहुंचा रहे हैं। देश के लोगों को मालूम है कि परिणाम क्या आने वाला है। उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है?

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button