
मध्यप्रदेश में कच्ची और जहरीली अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं का बड़ा कारनामा सामने आया है। गुना जिले के भानपुरा पुलिस की आंखें तब खुली की खुली रह गई, जब हैंडपंप चलाने पर अवैध शराब निकली। उसके नीचे खुदाई में अवैध शराब से भरी टंकियां मिली हैं। ये टंकियां जमीन में करीब 7 फीट अंदर थीं।
लगभग 6 हजार लीटर नकली शराब जब्त
गुना में माफियाओं ने शराब निकालने के लिए जमीन में एक टंकी गाड़ रखी थी और उस पर हैंडपंप लगा दिया था। पुलिस ने जब हैंडपंप चलाया तो हैरान रह गई। बता दें कि यहां हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकल रही थी। पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई में लगभग 6 हजार लीटर नकली शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की है।
ये भी पढ़ें- गुना में युवक की बेरहमी से पिटाई, आंखों से निकला खून; शरीर को अंगारों से दागा
दो गांवों में बनाई जा रही थी अवैध शराब
गुना के चांचौड़ा और राघौगढ़ के 2 गांव। यहां की जमीन कच्ची शराब उगलती है। दरअसल, अवैध शराब बनाने वालों ने यहां 7 फीट गहरे गड्ढों में टंकियां गाड़ रखी हैं। इसके ऊपर हैंडपंप लगा दिए हैं। इन्हीं से शराब निकालते हैं। इससे निकाली गई शराब पॉलीबैग में भरकर बेचते हैं। पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के 2 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान हजारों लीटर कच्ची शराब जब्त भी की गई। हालांकि, आरोपी भाग निकले। पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान कर ली है। 2 थानों में 8 केस दर्ज किए गए हैं।
हैंडपंप से #पानी निकलते तो आपने देखा होगा, अब #अवैध_शराब निकलती देखें। सीएम #शिवराज के निर्देश पर #गुना जिले में #पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। देखें #वायरल_वीडियो
@ChouhanShivraj #PeoplesUpdate #MPPolice #NasheParSakhtShivraj pic.twitter.com/jS3lQQp32e— Peoples Samachar (@psamachar1) October 11, 2022