
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के कई जिलों में किसानों की रबी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान ग्वालियर-चंबल अंचल में हुआ है। ऐसे में परेशान किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई थी। जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने फसलों का सर्वे कर मुआवजा देने का ऐलान किया है।
‘किसान भाई चिंता न करें, सरकार भरपाई करेगी’
सीएम शिवराज ने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाई-बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें। मैंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। हम सर्वे भी करेंगे और क्षति का आंकलन कर राहत की राशि भी किसान को देंगे।
सीएम ने आगे कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिले इसके लिए मैंने आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। किसान चिंता ना करें, मैं और सरकार उनके साथ खड़े हैं। क्षति हुई है तो उसकी भरपाई करेंगे और प्रभावित किसानों को संकट से निकाल कर ले जाएंगे।
सीएम @CMMadhyaPradeshका बयान, बेमौसम #बरसात के कारण कई जगह हमारे #किसान भाइयों बहनों की #फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें।मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें।
सोर्स @ANI pic.twitter.com/9h6Mv9Q5al— Peoples Samachar (@psamachar1) October 10, 2022
गृह मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए सोमवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ट्विटर और पेपर की राजनीति करती है। कमलनाथ कभी खेतों में नजर आए। पिछली बार भी हमारे मुख्यमंत्री गए थे, इस बार भी जा रहे हैं। सभी मंत्री खेतों में जा रहे हैं। मैं स्वयं जाकर आया हूं। प्रदेश में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के सर्वे के आदेश सरकार ने दे दिए हैं।