राष्ट्रीय

गुजरात में कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, आंख के पास लगी चोट… गुस्साए समर्थकों ने की आगजनी

गुजरात के नवसारी में कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर शनिवार रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें विधायक के सिर और आंख के पास चोट लगी है। अनंत पटेल पर हमला होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं भड़क गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दुकान में आग लगा दी। इसके साथ ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।

खेरगाम कस्बे का मामला

दरअसल, यह मामला नवसारी जिले के खेरगाम कस्बे का है। विधायक अनंत पटेल खेरगाम में गए थे, तभी बाजार से गुजरते समय उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। इलाज करवाने के बाद विधायक अनंत पटेल ने घटनास्थल पर धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

DSP ने तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया

नवसारी के DSP संजय राय ने बताया कि कल 4-5 लोगों ने अनंत पटेल पर हमला किया। जिसके बाद वह अपने आदिवासी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि तीन दिनों के अंदर दोषियों को पकड़ा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवरलाल शर्मा का निधन, लंबे समय से थे बीमार

हमलावर बोले- आदिवासी नेता बन रहे हो, हम तुमको नहीं बख्शेंगे

कांग्रेस विधायक अनंत पटेल ने आरोप लगाया कि इस दौरान हमलावरों ने उनसे कहा कि आदिवासी होने के नाते नेता बन रहे हो, हम तुमको नहीं बख्शेंगे। एक आदिवासी को यहां नहीं चलने देंगे।

ये भी पढ़ें- जोधपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

राहुल गांधी ने की हमले की निंदा

इस घटना के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि गुजरात में ‘पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट’ के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे MLA अनंत पटेल पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है। यह BJP सरकार की बौखलाहट है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button