
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय चौहान के साथ सलकनपुर देवी धाम पहुंचे। उन्होंने विंध्यवासिनी माता विजयासन देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश-प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
बता दें कि सीएम शिवराज प्रतिवर्ष नवरात्रि के अवसर पर विजयासन देवी मंदिर सलकनपुर पहुंचकर देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं। इस अवसर पर गुरु प्रसाद शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, राजेश राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान नवरात्रि के पावन पर्व पर पत्नी #साधना_सिंह, बेटे कार्तिकेय चौहान के साथ #सलकनपुर_देवी धाम पहुंचे। सपरिवार माता विजयासन की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।#PeoplesUpdate @ChouhanShivraj#navratri2022 pic.twitter.com/8bVt8lxwKJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 30, 2022
देवी के चरणों में प्रार्थना करने आया हूं : सीएम
इस दौरान सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सलकनपुर में मां विजयासन देवी जी के चरणों में प्रणाम करने बड़ी संख्या में जन-समूह उमड़ रहा है। मैं भी उनके चरणों में प्रार्थना करने आया हूं। मां के कारण ही हम सबका अस्तित्व है। मां के चरणों में यही प्रार्थना है कि जनता सुखी हो, निरोगी हो, सबका कल्याण हो।
सीएम ने आगे कहा कि हमारा देश व प्रदेश प्रगति करें, आगे बढ़े। मां इतना सामर्थ्य और शक्ति देना कि दुष्टों का दमन करते रहें और सज्जनों के कष्ट दूर करते रहें। करने वाली मां हैं, हम सब केवल निमित्त हैं। ना केवल विकास के काम बल्कि लोगों की जिंदगी भी बदले।
सांस्कृतिक, धार्मिक उत्थान के कार्य हो रहे हैं : सीएम
सीएम ने कहा कि सलकनपुर में मैया के कृपा से भी काम हो रहे हैं। देवास में मां तुलजा भवानी, मां चामुण्डा की कृपा से काम हुए हैं। अलग-अलग स्थानों पर खूब सांस्कृतिक, धार्मिक उत्थान के कार्य हो रहे हैं। बस एक ही प्रार्थना है कि सबका कल्याण हो।
ये भी पढ़ें: MP के टॉपर स्टूडेंट्स को लैपटॉप की सौगात, CM शिवराज ने मेधावी छात्रों के खाते में ट्रांसफर किए 25 हजार रुपए
उज्जैन में महाकाल लोक का हुआ निर्माण : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा, भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान के दिन हैं ये। चारों तरफ मैया की कृपा से ही मंदिरों का भी पुनर्निर्माण हो रहा है। उज्जैन में महाकाल महाराज का भव्य परिसर ‘महाकाल लोक’ का निर्माण हुआ है,जिसका लोकार्पण करने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पधार रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक से पहले CM शिवराज का ऐलान, ‘महाकाल लोक’ के नाम से जाना जाएगा महाकाल परिसर