
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी नाव पलट गई। हालांकि, रेस्क्यू टीम ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हादसा बकेली गांव के पास का बताया जा रहा है। नाव में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
कैसे हुआ हादसा ?
नाविक जगदीश केवट ने बताया कि रोज की तरह वह सुबह करीब 10 बजे स्कूल के बच्चों को छोड़ने जा रहा था। जैसे ही बकेली गांव से छात्रों को बैठाकर सोन नदी के दूसरे छोर पर नाव पहुंची, तभी छात्र-छात्रा उतरने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान हड़बड़ाहट में नाव अनियंत्रित होकर पानी में समा गई। बता दें कि नाव में 18 लड़कियां और 2 लड़के सवार थे। नाविक ने सभी छात्र-छात्राओं को डूबने से बचाते हुए एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पानी से बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैल्होरी के चचाई में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में बकेली, पोड़ी, कोदयली, खाडा, मानपुर समेत करीब 10 गांव के बच्चे को जाते हैं।
#अनूपपुर में #स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, देखें #Video@collectorapr #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BtcRUNoA7A
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 22, 2022
ये भी पढ़ें- अनूपपुर में बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, 14 यात्री घायल