
मुंबई में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नावा शेवा पोर्ट पर हेरोइन की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। एक कंटेनर से 22 टन हेरोइन जब्त की गई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ये जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 हजार 725 करोड़ रुपए है।
‘कंटेनर के जरिए हेरोइन को दिल्ली ले जाया गया’
विशेष सीपी एचजीएस धालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, हेरोइन को कंटेनर के जरिए दिल्ली ले जाया गया है। यह जब्ती बताती है कि नार्को आतंकवाद हमारे देश को कैसे प्रभावित कर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हमारे देश में ड्रग्स को धकेलने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- चेन्नई एयरपोर्ट पर तंजानिया का तस्कर गिरफ्तार, पेट में भरकर लाया 8 करोड़ 86 लाख की हेरोइन
कुछ दिनों पहले जब्त की गई थी 1200 करोड़ की हेरोइन
दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही 1200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी। स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार कर नार्को टेरर की बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस