इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा : कुएं में पिता और बेटी का शव मिला, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार सुबह पिता और बेटी का शव कुएं में मिला। बता दें कि मंगलवार रात राहुल सोलंकी (पिता) अपनी तीन साल की बेटी को लेकर घर से निकल गया था। घर से करीब दो किलोमीटर दूर हरसूद रोड पर एंजिल प्लेनेट स्कूल के पीछे कुएं में दोनों के शव मिले हैं। कुएं से दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, राहुल सोलंकी (निवासी मालीकुआं, माता चौक) ने खरगोन के भीकनगांव में इलेक्ट्रॉनिक का काम शुरू किया था। कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में उसका काम बंद हो गया। जिसके बाद से वह तनाव में था। शुरुआती जांच में सुसाइड का मामला माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- खंडवा में दर्दनाक हादसा : 3 साल के बेटे के सामने पिता और छोटे भाई की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button