क्रिकेटखेल

IND vs AUS T-20 Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, नई जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास T20I के सिक्सर किंग बनने का मौका होगा। वहीं टीम इंडिया के पास तीन साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है। 2019 में भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार दोनों टीमें टी-20 सीरीज खेलने उतरी थीं। इस सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार मिली थी।

भारत में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

• आमना-सामना: 8 बार
• टीम इंडिया: 4 मैच जीती
• ऑस्ट्रेलिया: 3 मैच जीती
• एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला

नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

इस मैच में भारतीय टीम नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी। इस नीले रंग की नई जर्सी को बीसीसीआई ने रविवार को लॉन्च किया। टीम इंडिया का आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स है। एमपीएल ने भारत की नई किट के डिजाइन और पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार दो शेड्स देखने को मिले हैं। जर्सी का टी-शर्ट हल्के नीले रंग का है। टी-शर्ट में कंधे का हिस्सा गहरे नीले रंग का है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 रैंकिंग

• भारत- नंबर 1, रेटिंग्स: 268
• ऑस्ट्रेलिया- नंबर 6, रेटिंग्स: 250

कब और कहां खेले जाएंगे टी-20?

• पहला टी-20: 20 सितंबर, मोहाली: 7.30 बजे
• दूसरा टी-20: 23 सितंबर, नागपुर: 7.30 बजे
• तीसरा टी-20: 25 सितंबर, हैदराबाद: 7.30 बजे

रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड

कप्तान रोहित शर्मा के पास T20I के सिक्सर किंग बनने का मौका होगा। वह T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से महज एक छक्का पीछे हैं। कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 172 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है, वे अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 171 छक्के जड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS T-20 Series: कोरोना पॉजिटिव मोहम्मद शमी… ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल।

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), जोश इंगलिश, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एडम जम्पा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button