इंदौरमध्य प्रदेश

महिला ने बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो बनाया… फिर किया ब्लैकमेल, बेइज्जती के डर से बुजुर्ग ने लगाई फांसी

मध्यप्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक महिला से दोस्ती की। बातचीत के दौरान महिला ने बुजुर्ग का आपत्तिजक वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देते हुए बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बेइज्जती के डर से ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक बुजुर्ग विलास दलवी अकेला रहता था और फ्लाइंग ऑफिसर के पद से रिटायर हुआ था।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के IPS कॉलेज में दो-तीन साल से स्टोर मैनेजर के पद पर पदस्थ 69 साल के बुजुर्ग विलास दलवी ने आईपीएस कॉलेज के ए ब्लॉक के क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि दलवी फोन रिसीव नहीं कर रहे थे। इस बात से परेशान होकर उनके परिजन जब कॉलेज पहुंचे तो दलवी अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने दलवी के परिजनों से पूछताछ की तो सामने आया कि वेहइंदौर फ्लाइंग क्लब के सदस्य रहे हैं और फ्लाइंग ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे। रिटायर होने के बाद से दलवी आईपीएस कॉलेज में काम कर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि विलास दलवी यहां पर अकेले रहते थे।

ये भी पढ़ें- इंदौर से गुरसराय जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल

हैरान कर देने वाला खुलासा

पुलिस ने दलवी के कमरे की छानबीन की तो उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने दलवी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया। जब मोबाइल फोन की जांच की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, दलवी काफी समय से अकेले थे और कॉलेज में भी अकेले ही रहते थे। इसी अकेलेपन को दूर करने  के लिए दलवी ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई। जिसके जरिए उनका कॉन्टैक्ट एक महिला से हुआ। दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग भी होने लगी थी।

महिला ने दलवी को इस तरीके से अपने झांसे में लिया कि दोनों वीडियो कॉल पर बात करने लगे। इस दौरान महिला ने दलवी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनके व्हाट्सएप पर भेजा। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगी। इस बात की जानकारी बुजुर्ग ने अपने दोस्त को फोन पर दी थी, फिर इज्जत खराब ना हो जाए, कोई चरित्र पर उंगली ना उठाए इससे बुजुर्ग काफी परेशान था। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button