इंदौरमध्य प्रदेश

अनंत चतुर्दशी पर बाबा महाकाल का गणेश रूपी श्रृंगार, भस्म आरती के बाद श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में अनंत चतुर्दशी पर्व पर बाबा का गणेश रूपी आकर्षक श्रृंगार किया गया। शुक्रवार अल सुबह भस्म आरती में दूध, दही, घी, शक्कर और ताजे फल के रस से बने पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का भांग, अबीर, ड्रायफ्रूट से गणेश रूपी श्रृंगार किया गया।

बाबा का गणेश रूपी श्रृंगार

दरअसल, गणेशोत्सव का अनंत चतुर्दशी को आखिरी दिन होता है। शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कालो के काल महाकाल को गणेश रूपी श्रृंगार में भस्म अर्पित करने के बाद आरती प्रारंभ की गई। बाबा महाकल के मस्तक पर तिलक, सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई।

बाबा महाकाल की भस्म आरती। फोटो – सोशल मीडिया

श्रद्धालुओं ने लिया महाकाल का आशीर्वाद

बाबा महाकाल को फलों और मिष्ठान का भोग लगाया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महानिर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं। वहीं लोग मंदिर के बाहर से सेल्फी और वीडियो भी बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आजादी के पर्व पर तिरंगे से हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार, मंदिर में बिखरी देशभक्ति की रोशनी

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button