
मप्र के खंडवा जिले में बुधवार को जीएसटी की टीम ने दबिश दी। उज्जैन से आए सर्वे दल ने जिले के 2 बड़े सरिया कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। टीम के कारोबारियों के ठिकाने पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया है। टीम को जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी। दोनों व्यापारी नामी सरिया कंपनी के डीलर है।
कारोबारियों के ठिकानों पर टीम ने दी दबिश
दरअसल, खंडवा में जीएसटी की टीम ने सुबह से ही ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। ये कार्रवाई पदम नगर के सिंघाड़ तलाई रोड़ पर एआर सरिया, कबीर स्टील पर चल रही है। टीम द्वारा गेट बंद कर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जीएसटी की टीम द्वारा फर्म के बिलों की जांच कर रही है।
बिल में हेरा-फेरी की संभावना
बताया जा रहा है कि इन फर्म पर लाखों रुपए के बिल में हेरा फेरी की गई है। फिलहाल, जीएसटी टीम की जांच जारी है। अब तक की कार्रवाई में क्या कुछ निकलकर सामने आया है, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। जांच के बाद ही मामले में खुलासा होगा। हालांकि, यह सामने आया है कि 50 लाख रुपए से भीतर पेनाल्टी लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक… देशभर में कई जगहों पर की छापेमारी; जानें क्या है मामला