
जबलपुर में गोल्ड शो से 5.43 करोड़ के जेवर चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर चोरी का खुलासा किया। बता दें कि सराफा एसोसिएशन ने केस सुलझाने पर 2.51 लाख का इनाम घोषित किया था।
16 अगस्त को हुई थी चोरी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व जबलपुर जोन उमेश जोगा ने बताया कि सुपर मार्केट कॉफी हाउस के सामने पायल वाला गोल्ड शो रूम में 16 अगस्त को चोरी हुई थी। दुकान का शटर के बाजू से खुला और ताले कटे हुए थे। वहीं शो रूम में रखे ज्वेरात गायब थे। इस मामले में लार्डगंज थाने में मामला दर्ज हुआ। स्टॉक मिलान के बाद शो रूम संचालक पुलिस को 10 किलो 252 ग्राम और 70 मिलीग्राम सोने के जेवर चोरी होना बताया। उनके अनुसार इनकी कीमत करीब 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रुपए थी।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
इस घटना में पुलिस ने गोपी उर्फ मुस्तफा रहमान (42) निवासी मकान नंबर 164 उत्तर मोतीनाला, बैजू उर्फ बैजुद्दीन (32) पुराने पुल यूनानी दवाखाना और आरिफ (28) निवासी नूरी नगर अजीजगंज पसियाना तीनों आरोपित निवासी थाना गोहलपुर को गिरफ्तार किया है।
सराफा एसोसिएशन देगा इनाम
घटना का खुलासा होने के बाद सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी भी कंट्रोलरूम में आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की तरफ से चोरी पकड़ने पर 2.51 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था, जो वे पुलिस को देंगे।
दुकान की रैकी कर रची चोरी की साजिश
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा वाहन खरीद ब्रिकी का व्यापार करता है एवं हीटिंग क्वाइल बनाने का व्यापार करता है। जिसे व्यापार में नुकसान होने से कर्ज हो गया था। कर्जदाता से परेशान होकर गोपी ने बैजुद्दीन के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। गुलाम मुस्तफा ने करीब एक माह पायलवाला शो रूम की रैकी की।
ये भी पढ़ें: जानलेवा इश्क : खंडवा में युवती का गला रेतने वाले आरोपी का शव मिला, ठुकराया था शादी का प्रस्ताव
घटना के दिन इनोवा की नंबर प्लेट कपड़े से ढंकी और कटर लेकर आया। इस दौरान शटर सहित 10 तालों को काटकर दुकान में घुसे। दुकान के सीसीटीवी का डीवीआर निकाला और दुकान से जेवर निकालकर बोरी में भर लिए। इसके बाद पैदल बोरी लेकर इनोवा गाड़ी में पहुंचे और शहर में इधर-उधर तीन घंटे तक घूमते रहे। कोसम घाट पहुंचकर इन्होंने कटर और डीवीआर को नाले में फेंक दिया। जेवर की बोरियों को वहीं झाडियों में छिपा दी। इनोवा कार को भेड़ाघाट में खड़ाकर ये अपने घर लौट आए। बाद में मोटरसाइकल से वापस कोसमघाट पहुंच और चोरी के माल को आपस में बांट लिया।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में सरपंच के बेटे को पुलिस ने पकड़ा, रंगदारी दिखाने के लिए की थी फायरिंग; पिस्टल बरामद
कई जिलों के सीसीटीवी खंगाले
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि जबलपुर और आसपास के करीब 300 किलोमीटर दायरे के सीसीटीवी कैमरों की जांच हुई। साथ ही बनारस, रीवा, मंडला जिलों के सीसीटीवी जांचे गए। इसके अलावा नेपाल और झारखंड पुलिस के साथ भी समन्वयक बनाकर पतासाजी की गई।