जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, घायल बच्चों को अस्पताल में किया भर्ती; साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा

मप्र में आए दिए स्कूली वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। वहीं आज जबलपुर खजरी खिरिया बायपास के पास एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा हैं कि बस मे 18 से 20 स्कूली बच्च सवार थे। बच्चों को मामूली चोटे आई है, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बस में करीब 18 से 20 बच्चे थे

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को वृंदावन नगर स्थित बैलेंसगी किड्स पब्लिक स्कूल की बस खजरी खिरिया तरफ से करीब 18 से 20 स्कूली बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी पिपरिया गांव के पास सड़क पर एक साइकिल सवार अचानक बस के सामने आ गया, जिसे देखते ही बस चालक ने ब्रेक लगाया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही माडोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।

पुलिस ने बस ड्राइवर को किया गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस बाईपास से निकलती है तो उसकी रफ्तार काफी तेज रहती है। आज भी जो घटना हुई है वह बस चालक की लापरवाही से हुई है। बताया जा रहा है कि बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद स्कूल का स्टाफ भी अस्पताल पहुंचा है। साथ ही दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। फिलहाल पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत; 11 घायल, CM शिवराज ने जताया दुख

पहले भी हो चुके हादसे

बता दें कि इससे पहले उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों से भरी तूफान और ट्रक की टक्कर हुई थी। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि, 11 बच्चे गंभीर घायल हुए थे। यह हादसा उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ था। इन हादसों के बाद भी सबक नहीं लिया जा रहा है। स्कूली वाहन तेज रफ्तार का शिकार हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button