
मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। नर्मदा कई हिस्सों में खतरे के निशान से नीचे हो गई है। हालांकि, कई इलाकों में अब भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 अगस्त को मानसून के साथ नया सिस्टम एक्टिव होगा। जो प्रदेशभर में बारिश करवाएगा।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। आलोट में 16, ताल में 14, जौरा में 10, पिपलौदा, बाजना, बडौद में 9, जीरापुर में 8, भानपुरा, शामगढ़, कुंभराज, सुवासरा में 6, नलखेड़ा, सैनाना, खिलचीपुर, आगर, जावद, धुंधकडा, सुसनेर, बागली, कयामपुर, गुलाना में 5 सेमी. पानी गिरा।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल, रीवा, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इसके साथ ही अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
#खरगोन: ओंकारेश्वर के रास्ते खेड़ीघाट में #नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा। देखें #वीडियो#Flood #HeavyRain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2ZLZKWidLy
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 17, 2022