
देशभर में आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं दूसरी तरफ मप्र के जिले डिंडौरी में ग्रामीणों ने मृतक के शव को ट्यूब में रखकर तैरते हुए गांव लेकर पहुंचे और तब जाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सका। जिससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्यूब के सहारे पार की नदी
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो अनूपपुर जिला और डिंडौरी जिला के बीच नर्मदा नदी का बताया जा रहा है। जहां अनूपपुर जिला के ग्राम ठाड़पथरा एवं डिंडौरी जिला के बजाग जनपद क्षेत्र की ग्राम पथरकुचा के बीच नर्मदा नदी बहती है। बाढ़ आने से ऐसे हालात बने हैं।
#डिंडौरी जिले में #नर्मदा_नदी में बाढ़ के कारण ग्रामीणों ने एक शव को ट्यूब के सहारे नदी पार कर अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। देखें #वीडियो@MoHFW_INDIA @CMMadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/adBCtqv2mV
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 15, 2022
अनूपपुर जिला के ठाड़पथरा निवासी विशमत नंदा (55) को हार्ट अटैक आने के बाद इलाज के लिए डिंडौरी जिला अस्पताल परिजन एवं ग्रामीण लेकर पहुंचे थे। नर्मदा नदी में बाढ़ आने के चलते उन्हें ट्यूब का सहारा लेना पड़ा था, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए। रविवार की दोपहर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गांव आने के लिए नदी का रास्ता
अस्पताल से एंबुलेंस की मदद से मृतक के शव को बजाग जनपद क्षेत्र के ग्राम पथरकूचा तक लाया गया। लेकिन नर्मदा नदी में बाढ़ के चलते शव को ट्यूब ट्यूब के सहारे परिजन गांव ठाड़पथरा लेकर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश में ऐसी स्थिति बनती है। जिसके चलते ग्रामीणों को इलाज सहित दूसरी आवश्यकता के लिए एक मात्र मार्ग से आवागमन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहां पुल बनाया जाए, ताकि आगामी समय में ऐसी परेशानियों का सामना ग्रामीणों को ना करना पड़े।
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार तेल टैंकर पलटा… ग्रामीणों में तेल लूटने की मची होड़, देखें VIDEO