
गुजरात के आणंद में डाली गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू कार ने आगे जा रहे ऑटो रिक्शा और बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कार का ड्राइवर घायल हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राखी मनाकर घर लौट रहा था परिवार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसे में ऑटो सवार 4 लोगों और बाइक पर सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, ऑटो में जा रहा परिवार राखी मनाकर घर वापस लौट रहा था।
कांग्रेस विधायक के दामाद हैं आरोपी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार शाम सात बजे के करीब हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि, गाड़ी सोजित्रा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पूनम भाई परमार के दामाद केतन पढीयर चला रहे थे। गाड़ी के अंदर एक प्लेट मिली है जिस पर गुजरात एमएलए लिखा है। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस विधायक का दामाद हादसे के वक्त नशे में था। वहीं पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बांदा में बड़ा हादसा : यमुना नदी में नाव पलटी, 4 लोगों की मौत; 25 लापता