भोपालमध्य प्रदेश

बैतूल में दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत, 8 यात्री घायल; देखें Video

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम घाट पिपरिया के पास दो यात्री बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें चार यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, सभी घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस के नीचे फंस गया था मासूम

जानकारी के मुताबिक, मुलताई से सिवनी की ओर जा रही निजी कंपनी की यात्री बस और छिंदवाड़ा से मुलताई की ओर आ रही बस घाट पिपरिया के पास आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 12 वर्षीय आरूष अग्रवाल बस के नीचे फंस गया था, जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्‍कत के बाद बाहर निकाला और अस्‍पताल पहुंचाया।

बैतूल में दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

ये भी पढ़ें- मक्के से भरा जलता ट्रक बैतूल-नागपुर हाईवे पर दौड़ा, देखें वीडियो

हादसे में ये हुए घायल

  • आरुष अग्रवाल (12 वर्षीय)
  • प्रीति अग्रवाल (40 वर्षीय)
  • दिनेश निवासी देवास
  • महेश निवासी भोपाल
  • पिंटू निवासी परसठानी
  • रवि निवासी भोपाल
  • छिंदवाड़ा की 16 वर्षीय बालिका
  • नर्मदापुरम निवासी बसंत

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button