
मप्र में हादसों का कहर नहीं थम रहा है। बुधवार को सुबह नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर बैहराखेड़ी के पास एक चार्टर्ड बस पलट गई। हादसे में तीन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बस हरदा से भोपाल जा रही थी।
बस में फंसे यात्रियों को कांच फोड़कर निकाला
घटना की खबर लगते ही ग्रामीण और डोलरिया पुलिस मौके पर पहुंची। बीच सड़क पर बस पलटने के कारण यातायात कुछ देर के लिए बंद हो गया। वहीं बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियों के कांच फोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से जिला मुख्यालय के नर्मदा अस्पताल भेजा गया है।
एक यात्री का पंजा कटा
डोलरिया थाना प्रभारी उमाशंकर यादव और पुलिस स्टाफ मौके पर है। जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुरम निवासी एक यात्री आयुष दुबे का हाथ का पंजा कटने की सूचना मिली। आयुष हरदा से नर्मदापुरम आ रहा था। ये घटना सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच की है।
ये भी पढ़ें: खंडवा : कुछ इस अंदाज में शहरवासियों ने मनाया गौरव दिवस… जुम्बा डांस पर लगाए ठुमके; देखें Video