
मप्र के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। ये हादसा ग्राम पलेरा से नौगांव जाते समय सूरजपुरा गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा गया।
पलेरा से नौगांव जा रहे थे बाइक सवार
जानकारी के मुताबिक, ये घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के लगभग की बताई जा रही है। मृतकों में एक व्यक्ति पलेरा और दो मऊरानीपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पलेरा की ओर से नौगांव जा रहे बाइक सवार सूरजपुरा के पास डिवाइडर से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
मृतकों में पलेरा के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला निवासी काशीराम पुत्र आनंदी रैकवार (40), कमलेश पुत्र नाथूराम रैकवार (45)निवासी डिग्री कॉलेज के पास मऊरानीपुर एवं पप्पू पुत्र सुमन कुशवाहा (40) डिग्री कॉलेज के पास मऊरानीपुर शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: बालाघाट में सड़क हादसा : तेज रफ्तार पिकअप ने छात्रा को मारी टक्कर, मौके पर मौत