
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) परिसर में शनिवार सुबह एक स्टूडेंट का शव मिला है। बता दें कि मैनिट के हॉस्टल नंबर 8 में रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र उद्देश्य अहिरवार का शव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नजदीक पेड़ पर लटका मिला है। जिसके बाद परिसर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
क्या है मामला ?
पुलिस ने बताया कि उद्देश्य बुरहानपुर का रहने वाला था और मैनिट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात 8 बजे तक उद्देश्य हॉस्टल में दोस्तों के साथ रहा। बता दें कि इस समय तक वह सभी स्टूडेंट्स की तरह सामान्य था। तभी अचानक दोस्तों से बिना कुछ कहे बाइक लेकर हॉस्टल से चला गया। जिसके बाद पूरी रात उद्देश्य हॉस्टल वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह कैंपस में रह रहे स्टूडेंट्स और फैकल्टी स्टाफ जब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की ओर पहुंचे तो उद्देश्य का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला।
ये भी पढ़ें- MANIT में रैगिंग का मामला : छात्रों ने UGC की Anti-Ragging हेल्पलाइन पर की शिकायत, प्रबंधन ने कमेटी से मांगी रिपोर्ट
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मैनिट के सिक्योरिटी ऑफिसर की सूचना पर कमला नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।