
देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 12.3 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान 44 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 19,216 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 323 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 20,557
कुल मामले: 4,39,59,321
एक्टिव केस: 1,46,323
कुल रिकवरी: 4,32,86,787
कुल मौतें: 5,26,212
कुल वैक्सीनेशन: 2,03,21,82,347
क्या है रिकवरी रेट?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.33 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.47 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पोजिटिविटी रेट 5.18 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.71% है।
ये भी पढ़ें- MP Corona Update : कोरोना के नए मामलों में आई तेजी, इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले; इस शहर में एक मरीज की मौत
कोरोना मामलों में दैनिक घट-बढ़
28 जुलाई- 20,557
27 जुलाई- 18,313
26 जुलाई- 14,830
25 जुलाई- 16,866
24 जुलाई- 20,279
23 जुलाई- 21,411
22 जुलाई- 21,880
21 जुलाई- 21,566
20 जुलाई- 20,557