
ब्रिटिश कोलंबिया के कनाडाई प्रांत में सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आई है। लैंगली शहर में कई जगहों पर फायरिंग में संदिग्ध हमलावर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दो घायल हो गए। गोलीबारी करने वाले ने फुटपाथ पर सो रहे बेघर लोगों को निशाना बनाया है। फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने अलर्ट जारी किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंगली डाउनटाउन कोर बीसी के लिए रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) द्वारा नागरिक आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने और घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। बता दें कि मेट्रो वैंकूवर के लैंगली शहर में गोलीबारी की कई घटनाओं की सूचना मिली है।
ये भी पढ़ें- Renton shooting: वाशिंगटन के रेंटन शहर में हुई गोलीबारी, एक की मौत; 6 घायल
एक संदिग्ध हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने पुष्टि की है कि एक संदिग्ध को सुबह 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी सार्जेंट रेबेका पारस्लो का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक संदिग्ध आदमी हिरासत में है।
अमेरिका की तरह कनाडा में भी लगातार हो रही गोलीबारी
इन दिनों अमेरिका की तरह कनाडा में भी लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में कनाडा के टोरंटो के एक नाइट क्लब में हुई फायरिंग की घटना में अप्रवासी भारतीय प्रदीप बरार की मौत हो गई थी। वहीं, इससे पहले पिछले महीने कनाडा के बैंक में शूटआउट का मामला सामने आया था।
दरअसल, गोलीबारी की घटना ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित बैंक ऑफ मॉन्ट्रियाल में हुई थी। इस गोलीबारी में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग क घटना में दो बंदूकधारियों को ढेर कर दिया था।
ये भी पढ़ें- इजराइल का हवाई हमला, तीन सीरियाई सैनिकों की मौत; 7 घायल