
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 111 मरीज ठीक भी हुए। वहीं प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 807 पहुंच गई है।
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 130
कुल मामले: 10,45,532
कुल मौतें: 10,745
एक्टिव केस: 807
कुल रिकवरी: 10,33,980
क्या है रिकवरी रेट
एमपी में संक्रमण दर 1.95% पहुंच गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.90% हो गई है। 768 कोरोना के मरीज होम आइसोलेटेड है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक 12 करोड़ 07 लाख 99 हजार 46 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
ये भी पढ़ें- Corona Update: कोरोना ने बढ़ाई चिंता… फिर सामने आए 18 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 1.28 लाख के पार
इंदौर में सबसे ज्यादा 58 मरीज
प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 58 और भोपाल में 37 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बालाघाट में 2, बैतूल में 1, ग्वालियर में 4, होशंगाबाद में 4, जबलपुर में 10, कटनी में 1, खंडवा में 2, नरसिंहपुर में 4, रतलाम में 2, सागर में 1, सीहोर में 3, विदिशा में 1 संक्रमित मिला है।