नई दिल्ली। Realme ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 8s और Realme 8i को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने पहली बार अपना टैबलेट भी लॉन्च किया है, जिसका नाम Realme Pad है। वहीं अब एक नए डिवाइस के लॉन्च की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस महीने के अंत तक मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme C25Y को लॉन्च कर सकती है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन इसी साल भारत में लॉन्च हुए Realme C25 के लाइट वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।
रियलमी C25Y की संभावित कीमत
रियलमी C25Y किन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अगर ये C25 का लाइट वर्जन होगा तो इसकी कीमत 9 हजार रुपए से कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुए Dizo GoPods और GoPods Neo ईयरबड्स, अच्छी बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा दमदार साउंड
रियलमी C25 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर रन करता है। 4जीबी LPDD4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G70 SoC प्रोसेसर ऑफर करती है। इस फोन को TUV Rheinland certification भी प्राप्त है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियल-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11ac, 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीए और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।