
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय जर्मनी दौरे पर हैं। सोमवार को पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर दक्षिणी जर्मनी के श्लॉस एल्माऊ के अल्पाइन महल में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी G7 देशों के प्रमुखों, जी-7 भागीदार देश और अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के साथ नजर आए।
इस शिखर सम्मेलन में क्लाइमेट, एनर्जी, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी एंड जेंडर इक्वालिटी पर फोकस होगा। इसके अलावा यूक्रेन-रूस जंग, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भारत के स्टैंड पर भी चर्चा होगी।




सात देशों का समूह है G7
दुनिया के 7 सबसे अमीर देशों का समूह है G7 समूह। जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है। इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है। जिसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है।
इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।