
अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लैंडिग के समय एक प्लेन में आग लग गई। 126 लोगों को ले जा रहे डोमिनिकन रिपब्लिक एयर कैरियर रेड एयर से संबंधित एक विमान मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग गियर गिरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
मियामी : डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से आने वाली रेड एयर की फ्लाइट आग की लपटों में घिरने से पहले एक छोटी सी इमारत और एक कम्युनिकेशन टॉवर से टकरा गई थी. इस प्लेन में 126 यात्री थे. बता दें कि ये हादसा मियामी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ है. #PlaneCrash #MiamiAirportCrash pic.twitter.com/x6OTN2cKVR
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 22, 2022
घटना से कुछ उड़ानों में हुई देरी
विमान शाम करीब साढ़े 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) सैंटो डोमिंगो से आ रहा था। विमान रनवे से हटने के बाद क्रेन टॉवर और एक छोटी-सी इमारत सहित कई वस्तुओं से टकरा गया। मियामी-डेड फायर रेस्क्यू ने कहा, अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और वे ईंधन के रिसाव को कम कर रहे हैं। घटना के बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में 126 लोग सवार थे और तीन यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 1000 लोगों की मौत; रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता मापी गई