
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,216 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 23 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। वहीं, 8 हजार 148 मरीज ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 68 हजार 108 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल मामले : 4,32,83,793
सक्रिय मामले : 68,108
कुल रिकवरी : 4,26,90,845
कुल मौतें : 5,24,840
कुल वैक्सीनेशन : 1,96,00,42,768
शुक्रवार को कितने सैंपल टेस्ट किए ?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,84,924 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,73,95,276 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
क्या है रिकवरी रेट ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.16 फीसदी है। जबकि, देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.63 फीसदी दर्ज की गई थी।