
मप्र के खंडवा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया। ये दर्दनाक हादसा खंडवा-बैतूल हाईवे के खोकरिया फाटे के पास हुआ। बताया जाता है कि तीनों युवक मन्नत के कार्यक्रम से अपने गांव लौट रहे थे।
मन्नत कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बैतूल हाईवे पर स्थित ग्राम फेफरी सरकार से कुछ दूर खोकरिया फाटे के पास दर्दनाक दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम कालाआम खुर्द निवासी बबलू पुत्र अमर सिंह गौतम, बुचा रामसिंह कोरिया और विनोद पाटिल मन्नत के कार्यक्रम में गए थे। वे कार्यक्रम में से शाम को बाइक से घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: शहडोल में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 5 लोगों की मौत; CM शिवराज ने जताया दुख
इस दौरान उनकी बाइक को खोकरिया फाटे के पास आशापुर की ओर से आ रहे खाली ट्रक क्रमांक एमपी 06-एचसी-2482 ने टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवार युवकों को कुचलने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम
घटना के समय एसडीएम दलीप कुमार और एसडीओपी हरसूद रविंद्र वास्कले क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। बैतूल हाईवे पर भ्रमण करने के दौरान उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी लगी वे तत्काल मौके पर पहुंचे। इस बीच हरसूद थाने के टीआई अंतिम पंवार और आशापुर चौकी प्रभारी जितेंद्र चौहान भी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंच गए थे। पुलिसकर्मियों ने सड़क से युवकों के शवों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।