ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना : चंबल नहर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, मासूम समेत दो की मौत; लगुन फलदान लेकर जा रहा था परिवार

मप्र के मुरैना जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें मासूम समेत दो की मौत हो गई। चिन्नोनी थाना क्षेत्र के सिंगरौली गांव के पास बस चंबल नहर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रह है कि बस लगुन फलदान लेकर जा रही थी।

नहर में पलटी खाकर गिरी बस

जानकारी के मुताबिक, बस सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर चंबल नहर में गिरी। बस ने दो से तीन पलटी खाई और नहर में जाकर सीधे खड़ी हो गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं बस में सवार खांडौली गांव निवासी अभिलाष सिंह सिकरवार (50) व उनके आठ साल के नाती चिराग सिकरवार की मौके पर ही मौत हो गई।

लगुन फलदान लेकर जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि खांडौली गांव का एक परिवार लगुन फलदान लेकर श्योपुर बस से जा रहा था। बस में सवार 15 से 20 लोग श्योपुर जा रहे थे। इसी बीच ये हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें: VIDEO : विधायक रामबाई ने चौराहे पर मनाया जेल में बंद पति का बर्थडे, मलैया के पार्टी छोड़ने पर बोलीं- जिनको जाना है जाए… मेरा भी विचार नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button