राष्ट्रीय

Odisha: ओडिशा के नयागढ़ में तेल टैंकर में विस्फोट, चार लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर

ओडिशा के नयागढ़ में शनिवार तड़के एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गया। इसकी वजह से 4 लोगों की जलकर मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। तेल टैंकर पारादीप से संबलपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान बैरिकेड्स से टकराने के बाद तेल टैंकर छोटी नदी में गिरा और फिर विस्फोट हो गया।

पुल से नीचे गिरने पर टैंकर में हुआ विस्फोट

पुलिस ने बताया कि घटना तड़के करीब 1.45 बजे हुई। जब टैंकर पुल से गिरा तो उसके थोड़ी देर बाद उसमें विस्फोट हो गया। मृतकों की पहचान ड्राइवर समीर नायक, सहायक पंकज नायक, दीपू खटुआ और चंदन खटुआ (दो स्थानीय लोग जो उन्हें बचाने गए थे) के रूप में की गई।

ये भी पढ़ें- Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी स्थित अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत

विस्फोट की वजह

फिलहाल विस्फोट होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पहले नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे भुवनेश्वर रेफर किया गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button