अन्यमनोरंजन

Justin Bieber का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज, वीडियो शेयर कर बोले- पलक भी नहीं झपका पा रहा हूं… इस खतरनाक बीमारी का हुए हैं शिकार

दुनिया के जाने-माने पॉप सिंगर्स में से एक जस्टिन बीबर ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो एक रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से उनके चेहरे का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त (पैरालाइज) हो गया है। इसलिए जब तक वह बेहतर नहीं हो जाते, तब तक के लिए उन्होंने अपना म्यूजिक टूर कैंसिल कर दिया है।

जस्टिन बीबर: मैं अपनी आंख नहीं झपका पा रहा…

हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें ‘रामसे हंट सिंड्रोम’ नाम की बीमारी हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें आधे फेशियल पैरालिसिस फील हो रही है।

अपनी हालत के बारे में बात करते हुए गायक ने कहा, “जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं अपनी आंख नहीं झपका पा रहा हूं। मैं अपने चेहरे के इस तरफ हंस भी नहीं पा रहा हूं। मेरे शो रद्द होने की वजह से काफी लोग निराश हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं इस वक्त शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे।”

जल्द ही पूरी एनर्जी के साथ वापस लौटेंगे सिंगर

जस्टिन ने कहा, “मैं इस वक्त को आराम करने के लिए यूज करूंगा और अपनी पूरी एनर्जी के साथ वापस आउंगा। जिससे की मैं वो कर सकूं जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं।”

साथ ही उन्होंने कहा कि- उन्हें नहीं पता कि इसे रिकवर होने में कितना समय लगेगा। हालांकि, उन्हें विश्वास है की आराम, थैरेपी और फेशियल एक्सरसाइज से यह पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

क्या है रामसे हंट सिंड्रोम?

रामसे हंट सिंड्रोम या आरएचएस एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी है। इसमें कान के आसपास, चेहरे पर या मुंह पर दर्दनाक चकत्ते निकल आते हैं। इसके अलावा मरीज के चेहरे पर पैरालिसिस यानी लकवा भी हो सकता है। यह दुर्लभ बीमारी तब होती है जब वेरिसेला-जोस्टर वायरस सिर की नस को संक्रमित करता है। यही वायरस बच्चों में चिकनपॉक्स और बड़ों में दाद का कारण भी बनता है।

ये भी पढ़ें- Mahima Chaudhry Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा- दुआ करें…

फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ

वीडियो के सामने आने के बाद से ही जस्टिन के प्रशंसक कमेंट सेक्शन में गायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “जस्टिन, शो के बारे में चिंता मत करो। आपके प्रशंसकों को केवल आपके स्वास्थ्य की परवाह है। हम आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम हमेशा आपके साथ हैं।” जबकि एक अन्य ने लिखा, “स्वास्थ्य ही धन है। आपको मेरी प्रार्थनाओं में रखते हुए और आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आपका ख्याल रखना जस्टिन, हम आपसे प्यार करते हैं।”

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button