
देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डराना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 26 मरीजों की जान गई, जो कल की तुलना में 16 अधिक है। हालांकि, बीते 24 घंटों में 2,697 लोग ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 22,416 हो गई है, जो कि कल की तुलना में 1,239 अधिक है।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,945 मामले सामने आए हैं। यह बीते दो दिन से 4 हजार के करीब बने हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को 4,041 केस आए थे। यह बीते तीन महीने में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 11 मार्च को 4,194 पॉजिटिव केस मिले थे।#CoronaUpdate #CoronaVirusIndia #PeoplesUpdate pic.twitter.com/gCL6xD6EdT
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 4, 2022
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल मामले: 4,31,72,547
एक्टिव केस: 22,416
कुल रिकवरी: 4,26,25,454
कुल मौतें: 5,24,677
कुल वैक्सीनेशन: 1,93,96,47,071
कोरोना वायरस टेस्ट के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,45,814 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 85,22,09,788 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र का अलर्ट जारी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 राज्यों को चिट्ठी लिखकर सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने को कहा है। इनमें तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं। इन सभी राज्यों में रोजाना कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
हवाई यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य हो: दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने हवाई यात्रियों के लिए मास्क समेत अन्य कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि जो नियमों का पालन न करें, उन पर केस दर्ज हो, जुर्माना लगाया जाए और ऐसे यात्रियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया जाए।