इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : चोर की हिम्मत तो देखो… पुलिस को देख लगा दी तीन मंजिला बिल्डिंग से छलांग

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक युवक युवक चोरी करने एक मकान में घुसा था। तभी घर में सो रही महिला जाग गई। महिला को देख युवक छत पर चढ़ गया। इस बीच पुलिस आने के बाद वह कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस और परिवार के लोग उसे पकड़ने छत पर पहुंचे तो उसने छलांग लगा दी। पुलिस ने सड़क पर कंबल फैलाकर युवक को बचा लिया। इस बीच बिल्डिंग के नीचे खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

ये भी पढ़ें: शाहपुरा में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, मलबे में दबे मजदूर, मौके पर पहुंचीं भोपाल सांसद

पहले रैलिंग पर लटका, फिर लगा दी छलांग

मल्हारगंज पुलिस के अनुसार, गली नंबर दो में एक तीन मंजिला मकान में युवक चोरी करने घुसा था। इसी बीच परिवार वालों की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने ने चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान तो युवक ने छत की रैलिंग पर लटक कर कूदने की धमकी देने लगा। इस बीच रहवासी उसे पकड़ने पहुंचे तो उसने छलांग लगा दी। इसके बाद नीचे खड़े लोगों और पुलिस ने उसे कंबल फैलाकर बचा लिया।

महाराष्ट्र से महिला को भगाकर लाया था युवक

पुलिसकर्मी चोर को जिला अस्पताल ले गए। जहां से उपचार के बाद उसे थाने ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि छत से कूदने वाले युवक का नाम रमेश सुनाने हैं। वह महाराष्ट्र के धुलिया का रहने वाला है। वहां से एक महिला को भगाकर इंदौर लाया था। पुलिस अभी युवक से पूछताछ कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button