
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चार दोस्त दो बाइकों पर बैठकर बात कर रहे हैं। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार आती है और चारों को टक्कर मारते हुए निकल जाती है।
चारों दोस्त घायल
हादसे में चारों दोस्त घायल बताए जा रहे हैं। जिनके नाम हर्ष पटेल, वंश भदौरिया, आकाश शखबार, सिद्धार्थ राजावत है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, कार ने जिस समय चारों युवकों को टक्कर मारी, उस समय उसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे के लगभग थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार ड्राइवर नशे में था। हादसे के बाद वह कुछ देर के लिए रुका, लेकिन कोई उसे पकड़ता इससे पहले ही वह कार बैक कर हजीरा की तरफ भाग निकला। बता दें कि ये घटना सोमवार को तानसेन रोड पर हुई। जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।
ग्वालियर में हाईस्पीड कार ने चार दोस्तों को रौंदा, देखें Video. #GwaliorNews #RoadAccident #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3mBSOkugM7
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 1, 2022
ये भी पढ़ें- नर्मदापुरम में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी; 10 से ज्यादा घायल